फरीदाबाद, 16 अप्रैल: कल अभिनन्दन समारोह में तिगांव विधानसभा क्षेत्र पहुंचे इनेलो के वरिष्ठ नेता अभय सिंह चौटाला ने भाजपा पर जोरदार प्रहार किया.
अभय चौटाला पल्ला क्षेत्र की सरस्वती कॉलोनी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा जनता से झूठे वायदे करके सत्ता में आई।
चौटाला ने कहा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में जो वायदे किये थे उसमें एक भी पूरा नहीं हुआ चाहे वो बेरोजगारों को नौकरी देने का हो, काला धन वापस लाकर प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख रुपये डालने की बात हो या फिर किसानों के हितों के लिए स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की बात हो। इसलिए जनता का भाजपा से मोह भंग हो चुका है और पार्टी जनता का भरोसा खो चुकी है।
आपको बता दें कि इस अभिनन्दन समारोह का कार्यक्रम कुछ दिनों पहले भाजपा छोड़कर इनेलो ज्वाइन करने वाले उमेश भाटी ने किया था.
Post A Comment:
0 comments: