फरीदाबाद: कठुआ में 8 वर्षीय आसिफा मर्डर मामले में तूल पकड़ लिया है. यह घटना जनवरी महीनें की है लेकिन मीडिया ने इसे इसे चार महीनें बाद हाईलाइट किया है. पूरे देश के लोग खड़े होकर असीफा के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं.
फरीदाबाद के युवाओं ने भी आसिफा को न्याय दिलाने के लिए कैंडल मार्च निकाला है. आज सेक्टर 12 टाउन पार्क में काफी युवा लोग एकत्रित हुए और आसिफा के लिए न्याय मांगते हुए कैंडल मार्च निकाला.
युवाओं ने असीफा का रेप और मर्डर करने वाले दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन की मांग की, मार्च में नितीश नागर, चौधरी पियूष बैसला, अंकित नागर और निराग नागर के अलावा कई युवा उपस्थित रहे.
Post A Comment:
0 comments: