फरीदाबाद, 15 अप्रैल: तिगांव विधानसभा के कांग्रेसी विधायक ललित नागर आज गाँव सदपुरा में आयोजित अपने कार्यक्रम चलो गाँव चौपाल की ओर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा द्वारा सबका साथ सबका विकास के नारे पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए गंभीर आरोप लगाए.
नागर ने कहा मुख्यमंत्री और स्थानीय केंद्रीय राज्यमंत्री की कथनी और करनी का अंतर साफ देखा जा सकता है। एक तरफ तो भाजपाई सबका साथ-सबका विकास की बात करते है, जबकि दूसरी तरफ तिगांव विधानसभा क्षेत्र से चुने हुए कांग्रेसी विधायक को साढ़े तीन वर्षाे में क्षेत्र में विकास के लिए एक रुपए तक की भी ग्रांट नहीं दी गई है, इससे बड़ी लोकतंत्र की हत्या क्या हो सकती है।
इस दौरान ग्रामीणों ने नागर के समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि फत्तूपुरा से सदपुरा की सडक़ इन दिनों जर्जर हालत में है, जिसमें कई फुट गड़्ढे होने से लोगों को परेशानियां रही है इसलिए इस सडक़ को जल्दी बनवाया जाए। और गांव के स्कूल को अपग्रेड करवाया जाए.
गांव की अधिकतर गलियों में जलनिकासी की उचित व्यवस्था न होने के कारण यहां नालियों का गंदा पानी गलियों में भरा रहता है, जिससे यहां मच्छर आदि पनपने लगे है जिससे लोग बीमार हो रहे है इसलिए यहां जलनिकासी के उचित प्रबंध करवाए जाए।
ग्रामीणों की समस्याएं गंभीरता से सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि वह इन सभी समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को तो निर्देश देंगे ही साथ ही आपको घबराने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह सरकार कुछ दिनों की मेहमान है और कांग्रेस सरकार बनते ही पहली कलम से इन समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: