Followers

बढ़ता जा रहा युवाओं का गुस्सा, बॉबी कटारिया के समर्थक बीनू चौधरी ने पुलिस-प्रशासन को जमकर लताड़ा

beenu-chaudhary-slams-faridabad-police-for-bobby-kataria-case

फरीदाबाद: आज फरीदाबाद पुलिस ने बॉबी कटारिया को दो दिनों की रिमांड के बाद सेक्टर 12 कोर्ट में पेश किया, यहाँ पर उनके सैकड़ों समर्थक मौजूद थे लेकिन अन्दर से खबर मिली कि बॉबी कटारिया की हालत बहुत खराब है. उन्हें बहुत टॉर्चर किया जा रहा है, हो सकता है कि फरीदाबाद पुलिस उन्हें टॉर्चर ना कर रही हो लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने उन्हें 6 दिनों के लिए रिमांड पर लिया था, उनके समर्थकों का दावा है कि वहां पर शायद बॉबी को टॉर्चर किया गया था. गुरुग्राम पुलिस से 6 दिन का  रिमांड ख़त्म होते ही उन्हें फरीदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था.

आज फरीदाबाद कोर्ट के बाहर बॉबी कटारिया के सैकड़ों समर्थक मौजूद थे, यहीं पर मौजूद बीनू चौधरी नामक एक युवक ने फरीदाबाद पुलिस और प्रशासन को जमकर लताड़ लगाई, उसनें कहा कि हम हर तरह से बॉबी कटारिया के साथ खड़े हैं, मैं खुद LLB की पढ़ाई कर रहा हूँ, कानून जानता हूँ, मैं खुद पुलिस और प्रशासन के खिलाफ कार्यवाही करवाऊंगा जिन्होंने बॉबी का खिलाफ जबरदस्ती कार्यवाही की है.

बीनू चौधरी ने इस मौके पर पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे भी लगाए, उन्होंने कहा कि बॉबी कटारिया एक ज़मीदार का लड़का है, फरीदाबाद आकर वह एक गरीब बच्ची की मदद कर रहा था, उसका बच्ची के साथ क्या रिश्ता था, वह गरीब बच्ची के हक की लड़ाई कर रहा था, उसके साथ इस तरह का बर्ताव करना कानून के खिलाफ है.

बीनू चौधरी ने कहा कि ऐसी कौन सा संविधान लिखा गया है जिसमें 506 धारा पर 2 दिन का रिमांड दे दिया जाता है, पहले उसे गुरुग्राम में रिमांड दिया गया था, अब बार बार रिमांड दिया जा रहा है, बॉबी का 10 किलो वजन घट गया. उसकी हालत ख़राब कर दी गयी है, उसके परिवार को भी उससे नहीं मिलने दिया जा रहा है, उसनें कोई भी संगीन जुर्म नहीं किया इसके बावजूद पुलिस उसके साथ इस तरह का बर्ताव कर रही है.

बीनू चौधरी ने कहा कि जब तुम्हारे पास अबू सालेम आया था तो उसे ऐसी कमरे में रखते थे, बिरियानी खिलाते थे, बॉबी कटारिया की क्या गलती थी, बॉबी कटारिया का यही गुनाह है कि ये किसी गरीब बच्ची को उठाकर अपनी छाती से लगाता है.

बीनू चौधरी ने कहा कि धिक्कार है ऐसे प्रशासन पर और पुलिस की कार्यप्रणाली पर, शाम करो, डूबकर मर जाना चाहिए तुम सभी लोगों को.

बॉबी कटारिया पर क्या है केस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी कटारिया के खिलाफ अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय ने धमकी देने का आरोप लगाया था, बॉबी कटारिया ने रीमा रॉय से एक एक दुर्घटना पीड़ित बच्ची के इलाज के पैसे मांगे थे जिसका पैर उनके अरावली स्कूल की बस से टकराकर कट गया था.

वीडियो के आधार पर बॉबी कटारिया के खिलाफ अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय ने धमकी देने का मामला दर्ज कराया था जो उन्होंने गरीब बच्ची निकिता के इलाज के लिए मांगे थे और स्कूल में आकर पैसे लेने की धमकी दी थी, इसी के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करके उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया और 2 दिन के रिमांड पर लिया था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: