Followers

फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर का बेमिशाल काम, बिना हेलमेट बाइक चालकों को बांटे हेलमेट, गुलाब का फूल

faridabad-police-commissioner-dr-hanif-qureshi-gift-bike-riders-helmet

फरीदाबाद 2 जनवरी। फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हनीफ कुरैशी ज़रा दूजे किस्म में पुलिस कमिश्नर हैं और अपने बेमिशाल कामों की वजह से जाने जाते हैं, आज उन्होंने एक और बेमिशाल काम किया. बिना हेलमेट बाइक चालकों को पुलिस कमिश्नर ने अपने हाँथो से हेलमेट और एक गुलाब का फूल देकर सडक़ सुरक्षा नियम के प्रति जागरूक किया और उनके जमीर को लगाने का काम किया.

पुलिस कमिश्नर ने कुल 50 दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट और गुलाब के फूल दिए जिनमें महिलाएँ भी शामिल थीं, पुलिस कमिश्नर के मुताबिक इस मुहिम के पीछे उनका उद्देश्य बिना हेलमेट के दुपहिया वाहन चलाने वालों को जागरूक करना और सडक़ हादसे में होने वाली मौत के ग्राफ को कम करना है। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिने हेलमेट के बाइक चलाने वालों का पुलिस अक्सर चालान काटती है लेकिन पुलिस कमिश्नर ने ऐसे लोगों को हेलमेट और गुलाब का फूल देकर यह सन्देश देने की कोशिश की कि  सडक़ हादसे में सबसे ज्यादा मरने वाले दुपहिया वाहन चालकों की संख्या होती है और उनके पीछे घर पर भी कोई उनका इंतजार कर रहा है एक छोटी सी चूक आपकी जान ले सकती है। इसलिए उन्होंने इसकी शुरुआत करते हुए आज ऐसे 50 लोगों को हेलमेट बाटें है जिनमे महिलाएँ भी शामिल थीं।

यह मुहिम पूरे एक महीने तक चलती रहेगी और यदि इसके बाद भी कोई नही मानता तो उसके साथ सख्ती बरती जाएगी, उसका चलान भी किया जयेगा। वहीं डॉक्टर हनीफ कुरैशी ने लोगो को संदेश देते हुए कहा कि शराब पी कर और बिना हेलमेट के गाड़ी न चलाये, इस बात का ध्यान रखें कि कोई घर पर आपका इंतजार कर रहा है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: