Followers

CIA जीतेंद्र यादव ने किया कोर्ट के आदेश का पालन, नीमका जेल ले जाकर किया बॉबी कटारिया को बंद

bobby-kataria-sent-in-neemka-jail-after-2-days-faridabad-police-remand

फरीदाबाद: युवा एकता फाउंडेशन के चीफ बॉबी कटारिया के समर्थक चाहते थे कि बॉबी कटारिया को फरीदाबाद पुलिस की रिमांड में ना भेजा जाय, अगर उन्होने कोई गुनाह किया है तो उन्हें जेल भेज दिया जाय, आज उनके मन की मुराद पूरी हो गयी क्योंकि आज कोर्ट ने फरीदाबाद पुलिस की दोबारा बॉबी कटारिया को रिमांड पर लेने की अर्जी को खारिज कर दिया और उन्हें नीमका जेल भेज दिया. 

बॉबी कटारिया फरीदाबाद के CIA जीतेन्द्र यादव के पास रिमांड पर थे, आज जीतेन्द्र यादव ने बॉबी कटारिया को खुद कोर्ट में पेश किया, उन्होंने दोबारा रिमांड मांगी लेकिन उनकी मांग रिजेक्ट हो गयी, हालाँकि बॉबी कटारिया को जमानत भी नहीं मिल पायी, कोर्ट ने उन्हें जेल भेजने का आदेश दिया जिसके बाद CIA जीतेन्द्र यादव कोर्ट का आदेश मानते हुए बॉबी कटारिया को खुद नीमका जेल में बंद करके आये.

अब खबर आ रही है कि बॉबी कटारिया को कल फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा, यह भी खबर आ रही है कि बॉबी कटारिया को आज ही कोर्ट से जमानत मिल सकती थी लेकिन कोर्ट के बाहर उनके सैकड़ों समर्थकों की वजह से आज यह मुमकिन नहीं हो पाया. पुलिस ने तर्क दिया कि उनके समर्थक हंगामा कर सकते हैं इसलिए शायद उन्हें आज रात में जेल में रखकर कल फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा, अगर कल उनके समर्थक अधिक संख्या में मौजूद नहीं रहे तो कल बॉबी कटारिया को जमानत मिल जाएगी.

बॉबी कटारिया पर क्या है केस

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉबी कटारिया के खिलाफ अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय ने धमकी देने का आरोप लगाया था, बॉबी कटारिया ने रीमा रॉय से एक एक दुर्घटना पीड़ित बच्ची के इलाज के पैसे मांगे थे जिसका पैर उनके अरावली स्कूल की बस से टकराकर कट गया था.

वीडियो के आधार पर बॉबी कटारिया के खिलाफ अरावली स्कूल की प्रिंसिपल रीमा रॉय ने धमकी देने का मामला दर्ज कराया था जो उन्होंने गरीब बच्ची निकिता के इलाज के लिए मांगे थे और स्कूल में आकर पैसे लेने की धमकी दी थी, इसी के आधार पर फरीदाबाद पुलिस ने उनके खिलाफ रंगदारी का मुकदमा दर्ज करके उन्हें गुरुग्राम से गिरफ्तार किया और 2 दिन के रिमांड पर लिया था.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: