Followers

शर्मनाक खबर, हवसी युवक ने 11 साल के मासूम बच्चे को जंगल में ले जाकर किया कुकर्म

bahin-manpur-village-youth-allegedly-rape-with-11-year-old-kids-arrested

बहीन: बहीन  से बहुत शर्मनाक खबर आयी है, मानपुर गांव में बृहस्पतिवार देर सांय 24 वर्षीय राजू नामक युवक एक 11 वर्षीय मासूम बच्चे को बहला फुसलाकर जंगल में ले गया। जंगल में विरान कोठरे में ले जाकर उसने मासूम बच्चे के साथ कुकर्म किया।

बताया गया है कि आरोपी ने मासूम को यह बात किसी को नहीं बताने की धमकी दी। रात को जब बच्चा घर नहीं पहुंचा तो उसके परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। बताया गया है कि रात को लगभग 12 बजे एक निजी स्कूल के पास बच्चा डरा - सहमा मिला। बच्चे ने परिजनों को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी। 

बच्चे के ताऊ धन सिंह ने मामले की शिकायत बहीन पुलिस से की। बहीन पुलिस ने बच्चे का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया, उसके बाद युवक को कोर्ट में पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: