Followers

उटावड गांव में नेत्र जांच शिविर का आयोजन, 400 मरीजों की आंखों की निशुल्क जांच, फ्री चश्में

utawad-village-free-eye-check-up-camps-in-hathin-news-in-hindi

हथीन: उटावड गांव में बाबा चुन्नी पेट्रोल पंप पर आयोजित नेत्र जांच शिविर में लगभग 400 मरीजों की आंखों की निशुल्क जांच की गई। जिसमें 200 मरीजों को चश्मे बांटे गए व अन्य मरीजों को निशुल्क दवाइयां वितरित की गई। 

जांच शिविर में 50 मरीजों को आंखों के ऑपरेशन के लिए योग्य पाया। शिविर में आइ दृष्टिï केयर हथीन के डाक्टर नरेंद्र रावत,इंदिरा गांधी आई दृष्टिï अस्पताल सोहना के डाक्टर राजेश, डाक्टर साजिद खान ने मरीजों की आधुनिक मशीनों से जांच की।

 शिविर के आयोजक एस्सार पेट्रोल पंप कंपनी के टीएसएम गौरव शुक्ला ने आए हुए डाक्टरों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर समाज सेवी मुस्ताक पहलवान, वसीम अकरम एडवोकेट के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Hathin

Palwal

Post A Comment:

0 comments: