हथीन: मंढनाका गांव में नीम के पेड़ से एक 45 वर्षीय युवक का शव लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची मंडकोला चौकी पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर शिनाख्त के लिए पलवल अस्पताल में रखवाया है। प्रथम दृष्टिï में मृतक व्यक्ति मजदूर लगता है।
मंडकोला चौकी इंचार्ज हरीओम ने बताया है कि शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि मंढनाका गांव के जंगल में पेड़ से एक व्यक्ति लटका हुआ है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर गई।
उन्होंने पेड़ से लटके शव को उतारा। चौकी इंचार्ज का कहना था कि शव को शिनाख्त के लिए पलवल अस्पताल में रखवाया जाएगा। अभी तक शव किसका है इस बारे में कोई पता नहीं लगा है। पुलिस का मानना है कि इस व्यक्ति ने आत्म हत्या की है।
Post A Comment:
0 comments: