हथीन: हथीन के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजमत खां ने राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत कराया।
पूर्व विधायक ने गुलाम नबी आजाद से अल्पसंख्यक व अन्य समुदाय के मौलिक अधिकारों के हनन से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अल्पसंख्यकों व अन्य समुदायों के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है।
उन्होंने कांग्रेस के नेता से राज्य सभा में अल्पसंख्यकों की आवाज उठाने का आग्रह किया। राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने उन्हें आश्वस्त किया कि वे राज्य सभा में भाजपा की गलत नीति व नीयत का पुरजोर विरोध करते रहे हैं, और आगे भी करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरमाएदारों व धर्म विशेष की पार्टी बनकर रह गई है। जिस तरह गुजरात में भाजपा को कांग्रेस ने दिन में तारे दिखा दिए थे उसी तरह राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश से भाजपा का पत्ता साफ किया जाएगा।
इस मौके पर कांग्रेस के युवा नेता साजिद अजमत, जाहिद हुसैन, मकसूद नंबरदार धीरनकी, सरफुद्दीन, अख्तर हुसैन, राजेश सिंगला, देवेंद्र कुमार, सुरेश कुमार के अलावा लगभग एक दर्जन लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: