Followers

खट्टर सरकार का खुलासा, मामा की नही कांग्रेसी नेता करण दलाल के भाई की चल रही हैं अवैध बसें


फरीदाबाद, 26 अक्टूबर: हरियाणा विधानसभा में मामा राजपाल की चर्चाएं कल भी जारीं रहीं। तिगांव के विधायक ललित नागर ने कल भी अपनी बात दोहराई लेकिन इस पर स्पीकर कंवरपाल गुर्जर ने कहा, आप अपने आरोपों के सबूत पेश करें और शपथपत्र दें। इसके बाद इस मामले की जांच कराई जाएगी।

इस तरह से आप किसी को चरित्र हीन नहीं कह सकते। जो व्यक्ति सदन का सदस्य ही नहीं है, उस पर इस तरह के आरोप लगाना सही नहीं।  इसी मुद्दे पर बोलते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि  यह मामला फरीदाबाद की स्थानीय राजनीति से जुड़ा है। इसके बाद भी संसदीय कार्यमंत्री पहले ही इस पर संज्ञान लेने की बात सरकार की ओर से कह चुके हैं। फिर संसदीय मंत्री ने कहा, मामा को पुलिस सिक्योरिटी के बारे में फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त से रिपोर्ट ली गई है। उन्हें हरियाणा पुलिस का एक भी जवान नहीं दिया गया। इस पर विधायक ललित नागर ने फिर दोहराया कि मामा के साथ चार-चार गनमैन चलते हैं।

नागर ने मामा पर अवैध तरीके से बसें चलाने का भी आरोप लगाया था। परिवहन मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा, इस बारे में जांच कराई जा चुकी है। जांच रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है कि अवैध बसें मामा की नहीं बल्कि कांग्रेस नेता कारण सिंह दलाल के भाई की चल रही हैं। इस पर कांग्रेसी भड़क उठे लेकिन सत्तापक्ष की आवाज के सामने उनकी चल नहीं सकी। 

इस मामले पर विधायिका सीमा त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल और केंद्रीय राजयमंत्री कृषणपाल गुर्जर फरीदाबाद का विकास करवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ये दोनों नेता फरीदाबाद के लिए श्रीकृष्ण की भूमिका निभा रहे हैं। वहीं अवैध तरीके से बसें चलाने के मामले में सूत्रों द्वारा जो पता चला है उसके मुताबिक़ हरियाणा के एक मंत्री के खास का नाम भी इसमें आ रहा है। मामा की बात करें तो वो विधायक ललित नागर और अवतार सिंह भड़ाना पर मानहानि का केस दर्ज करवाने की तैयारी कर रहे हैं। ऐसा सूत्रों द्वारा पता चल रहा है।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Tigaon News

Post A Comment:

0 comments: