Followers

मामा के कारनामों से परेशान जनता को लुभाने फरीदाबाद आ रहे हैं CM खट्टर


फरीदाबाद, 26 अक्टूबर: 2017 मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आज  मामा के साम्राज्य में छठ पर्व मनाने आ रहे हैं।  जिसे लेकर तिगांव विधानसभा में लोगों को हैरानी के साथ गुस्सा भी है। शहर में अवैध धंधों पर कुंडली मारे बैठे मामा  के कारनामों का खुलासा जब से योगी के भाजपा विधायक और कांग्रेस विधायक द्वारा किए जाने से राजनीतिक भूचाल आया हुआ है।

इसी हंगामे की गूँज विधानसभा के सत्र में सुनाई दी जहां प्रदेश सरकार के ही दो  विधायकों ने उक्त मामले को सबके सामने लाया उन्ही के सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस विधायक ने भी जोर शोर से फरीदाबाद के मामा  के कारनामों का बखान किया।  सत्र के उपरांत कांग्रेस विधायक ने मीडिया के सामने उक्त शकुनी मामा और पुत्र मोह में पार्टी का भट्ठा बैठाने पर तुले धृतराष्ट्र के काले कारनामों को विस्तारपूर्वक बताया। कांग्रेस विधायक ने शकुनि मामा और पुत्र मोह के नशे में रहने वाले धृतराष्ट्र के सारे अवैध धंधो की जानकारी मीडिया को दे दी। 

चंडीगढ़ में सदन की करवाई के दौरान उठे मामा प्रकरण के चलते ही फरीदाबाद के बॉर्डर के निकट मथुरा रोड के पास बने अवैध निर्माण को जिला प्रशासन ने धराशाही कर दिया। क्षेत्र की जनता उक्त करवाई से बहुत खुश हुई लेकिन उसी मामा के इलाके में मुख्य मंत्री छठ पर्व में शामिल होने आज फरीदाबाद आ रहे है यह बात क्षेत्र की जनता को हजम नहीं हो रही।  जनता में चर्चा है कि मुख्यमंत्री कहीं मामा-भांजे  की पीठ थपथपाने तो नहीं आ रहे ? 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: