Followers

नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी गिरफ्तार, रजिया की तलाश जारी, जल्द होगी गिरफ़्तारी

crime-branch-uncha-gaon-arrested-1-accused-with-ganja

फरीदाबाद: डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के दिशा निर्देश के तहत कार्य करते हुए क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगमिंदर सिंह की टीम ने अवैध गांजे के मुकदमे में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम अमन है जो बिहार के बेगूसराय का रहने वाला है और फरीदाबाद की ग्रीन फील्ड कॉलोनी में रह रहा था। 

क्राइम ब्रांच की टीम पुलिस थाना सूरजकुंड एरिया में गश्त कर रही थी की गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई थी आरोपी गांजा बेचने का काम कर रहा है। सूचना के आधार पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को अवैध गांजे सहित काबू कर लिया। आरोपी के कब्जे से 610 ग्राम गांजा बरामद किया गया। 

आरोपी से जब गांजे के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया जिसके पश्चात आरोपी को काबू करके थाने लाया गया और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ की गई जिसने आरोपी ने बताया कि वह पैसों के लालच में आकर नशा बेचने का काम करने लगा था। आरोपी ने बताया कि वह रजिया नाम की महिला के पास काम करता है और वही उसे गांजा लाकर देती थी। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है वहीं आरोपी की महिला साथी की तलाश की जा रही है जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। 


सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: