Followers

'रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट' द्वारा किया गया फूड कार्निवल उत्सव का आयोजन

food-carnival-festival-organized-by-raval-institute-of-management

जकोपुर स्थित, रावल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के एम्यूज़मेंट क्लब ने डॉ राजेश तिवारी, निर्देशक RIM के मार्गदर्शन में फूड कार्निवल उत्सव का आयोजन किया। विभिन्न पाठ्यक्रमों के छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया और विभिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजन परोसने वाले 9 स्टॉल लगाए। विद्यार्थियों ने, पानीपुरी, कटोरी चाट, भेलपुरी, सैंडविच, मूसा केक और विभिन्न प्रकार के पेय पदार्थ बनाए। विभिन्न प्रकार के स्टाल जैसे मिल इन मिनट, जूसी आईलैंड, खट्टा- मीठा कॉर्नर, सेंडविच एंड स्मगलर, ड्रिंक जंक्शन, गुपचुप कॉर्नर आदि आकर्षण का केंद्र बने। 

विद्यार्थियों ने नए स्वाद और तकनीकों को अपनाते हुए, अपने रचनात्मकता से हूनर का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में द शेफ़ इन हट, मील इन मिनट ,गुपचुप कॉर्नर तथा ड्रिंक जंक्शन आगे रहे। कार्यक्रम में  प्रतिभागी विधार्थियो को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम के रूप में नकद राशि प्रदान की गई। इस अवसर पर अनिल प्रताप, प्रशासक रावल इंस्टीट्यूशंस ने कहा कि " पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है, साथ ही उन्हें एक नया अनुभव भी मिलता है और रावल इंस्टीट्यूशंस भविष्य में इसी प्रकार की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा"।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: