हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की अध्यक्षता में कल फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की बैठक हुई, इस दौरान जजपा नेता श्वेता शर्मा, प्रेम कृष्ण आर्य तथा ब्रिगेडियर एसके कौशिक ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से ग्रीन फील्ड कॉलोनी को जल्दी ही नगर निगम मैं टेक ओवर लेने के लिए पत्र दिया। डिप्टी सीएम को पत्र देने वाले जजपा नेताओं ने कहा, ग्रीन फील्ड निवासियों की काफी लंबे समय से मांग थी कि ग्रीन फील्ड कॉलोनी को फरीदाबाद नगर निगम द्वारा टेकओवर किया जाय.
फरीदाबाद में ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग के दौरान जजपा नेताओं के पत्र पर तुरंत संज्ञान लेते हुए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अगले महीने होने वाली की परिवाद कमेटी तक प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा एक कमेटी गठन करके इस विषय में रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा.
ज्ञात रहे ग्रीन कॉलोनी निवासियों की कॉलोनी को फरीदाबाद नगर निगम द्वारा टेकओवर करने के लिए बहुत पुरानी मांग रही है। दिनांक 2 जुलाई ग्रीन फील्ड निवासियों का एक प्रतिनिधिमंडल जननायक जनता पार्टी के नेतागण जिसमे प्रदेश सचिव श्वेता शर्मा, प्रेम कृष्ण आर्य पप्पी, ब्रिगेडियर एसके कौशिक से मिला थे इसमें मुख्य रूप से सीमा डे, स्नेह कौशिक, प्रीति अरोड़ा, पूनम, ठाकुर निधि, सुमन जी अनुज धर्मेंद्र जी, मनीष जी,जोम्मी और कुलदीप तथा सैकड़ों लोग शामिल थे।
Post A Comment:
0 comments: