Followers

फरीदाबाद के किसानों के लिए जरुरी खबर, जल्द कराएं KYC और उठाएं इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ

kyc-for-kisan-samman-nidhi-faridabad-farmer-news-in-hindi

फरीदाबाद, 25 जून। डीसी जितेन्द्र यादव ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों के आर्थिक विकास में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को लागू करते हुए किसानों के लिए लाभकारी कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता दी जा रही है। इस योजना का लाभ निर्बाध रूप से जारी रहे। इसके लिए 30 जून तक पंजीकृत किसानों का ई-केवाईसी का कार्य किया जा रहा है।

डीसी ने जिला के किसानों से आह्वान किया है कि वे अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी का कार्य आगामी 30 जून तख पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। यह कार्य पीएम-किसान पोर्टल तथा संबंधित ऐप के माध्यम से नि:शुल्क रूप में किया जा रहा है। साथ ही कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) के माध्यम से भी वैरिफिकेशन का कार्य किया जा सकता है।

उन्होंने आगे बताया कि जिला के किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सालाना 6,000 रुपए की धनराशि दी जाती हैं। इसका भुगतान 2000-2000 रुपए की तीन किस्तों में सालाना किया जाता है। यह पैसा सरकार द्वारा सीधा किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा अभी तक इस योजना के तहत 11 किश्तें जारी की जा चुकी हैं।

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के उप-निदेशक डॉ. विरेन्दर आर्य का कहना है कि अगर किसान के खाते में अभी तक पीएम किसान योजना की 11वीं किश्त की धनराशि नहीं आई है, तो वे केंद्र सरकार की वेबसाइट पर अपनी डिटेल्स चेक कर लें ताकि किश्त निरन्तर चलती रहे।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: