आरोपी कि पहचान सोहीत निवासी रोहीणी दिल्ली हाल सूर्या विहार पार्- 3 थाना पल्ला फरीदाबाद के रुप में हुई है।
क्राईम ब्रांच टीम ने बताया की आरोपी के बरे में सूचना मिली की आरोपी बटनदार चाकू लेकर घम रहा है। जो सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को थाना पल्ला के न्ये पुल से बटनदार चाकू सहित काबू कर लिय गया है।
आरोपी से एक बटन दार चाकू बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना पल्ला फरीदाबाद में आर्म एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया की आरोपी सोहीत आटो चलाने काम करता है। आरोपी मेला देखने अलीगढ UP मेला देखने गया था वहां बटनदार चाकु खरीदकर लाया था।
आरोपी रात के समय आटो चलता है अपनी सुरक्षा के लिए अपने पास बटनदार चाकु रखता था ताकि उससे कोई पैसे वगैरा ना छिन्ने सके जिसको नही पता की बटनदार चाकु रखना अपराध की श्रेणी मे आता है जिसके पास मौका पर न्या पल्ला पुल के पास के बटनदार चाकु बरामद किया गया। आऱोपी को आज पेश अदालत करके जेल भेज दिया गया है।
Post A Comment:
0 comments: