Followers

मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिला निकिता तोमर का परिवार, कल मीडिया के जरिये बताएगा अपनी परेशानी

Faridabad Nikita Tomer murder case, Victim family meet Minister Krishan Pal Gurjar for help

nikita-tomer-family-meet-minister-krishan-pal-gurjar-news
 

फरीदाबाद, 2 जनवरी: फरीदाबाद की वीरांगना निकिता तोमर को हरियाणा सरकार ने बेटी तो माना, परिवार की हर संभव मदद का भरोसा भी दिया गया लेकिन अभी तक परिवार की कोई मदद नहीं हो पायी है और परिवार अकेला ही कानूनी लड़ाई लड़ रहा है.

वीरांगना निकिता तोमर का परिवार गरीब है जबकि आरोपी तौसीफ का परिवार अमीर है और राजनीतिक रसूख रखता है, बड़े बड़े वकीलों के जरिये सजा से बचने का प्रयास किया जा रहा है, निकिता के पिता ने अपने बेटी को न्याय दिलाने के लिए अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है लेकिन 2 महीनें बीतने के बाद भी सरकार की तरफ से मदद नहीं पहुंची है. बेटी के साथ हुए हादसे के बाद पीड़ित परिवार की आर्थिक हालत और डगमगा गयी है.

निकिता के परिवार ने अपनी मांगों को लेकर 1 जनवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री कृषणपाल गुर्जर से मुलाक़ात की और उन्हें अपनी परेशानी बतायी, कृष्णपाल गुर्जर ने उन्हें मदद का आश्वासन दिया है. निकिता के परिवार का कहना है कि दो महीनें से हमें सिर्फ आश्वासन मिल रहा है इसलिए हमने फरीदाबाद के सांसद कृष्णपाल गुर्जर से मिलकर उन्हें अपनी परेशानी बतायी है.

अब निकिता तोमर का परिवार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मीडिया को अपनी परेशानी बताने जा रहा है, कल 2.30 बजे सरोज वाटिका, नजदीक अपना घर सोसाइटी, सोहना रोड पर एक प्रेस वार्ता रखी गयी है जिसमें पीड़ित परिवार मीडिया के जरिये हरियाणा सरकार तक अपनी बात पहुंचाएगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: