Followers

चोरी करने के लिए होडल से खरीद कर लाया था हथियार, CIA ऊँचा गांव ने किया गिरफ्तार

Faridabad Uncha Gaon Crime Branch team arrested accused with illegal weapon

faridabad-crime-branch-uncha-gaon-arrested-accused-with-illegal-weapon

फरीदाबाद, 2 जनवरी: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपी को धर दबोचा है। आरोपी की पहचान कृष्ण पुत्र नेम पाल निवासी गांव गोछी फरीदाबाद के रूप में हुई है।

आपको बताते चलें कि क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव को दिनांक 1 जनवरी 2021 को सूचना मिली थी कि एक आरोपी थाना मुजेसर एरिया में अवैध हथियार लेकर घूम रहा है।

क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव टीम ने टीम गठित कर सर्च अभियान चलाकर उपरोक्त आरोपी को मुजेसर थाना एरिया से अवैध हथियार सहित धर दबोचा।

पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि उसने चोरी करने के लिए यह देसी कट्टा होडल पलवल से खरीदा था। ताकि चोरी करते समय किसी को डराया धमकाया जा सके।

पुलिस ने आरोपी से एक देसी कट्टा बरामद कर आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेजा है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: