Followers

सराय ख्वाजा थाना की मदद से घर पहुंचा 7 साल का लापता बच्चा

Faridabad Saray Khwaja Thana find out missing boy with the help of beat system
faridabad-saray-khwaja-thana-help-find-out-missing-boy

फरीदाबाद, 2 जनवरी: थाना प्रबन्धक ने बताया कि थाना में एक बच्चे के लावारिस होने की सूचना मिली जिसपर तुरन्त कार्यवाही करते हुए एक टीम गठीत कर बच्चे को ढूंढना चालू कर दिया। 

लापता बच्चे को सेक्टर 37 थाना  सराय ख्वाजा के एरिया से ढूंढ कर उसके परिजनों के हवाले किया गया.

बच्चे के पिता पवन सलूजा ने पुलिस थाना में सूचना दी कि उनका लडका उम्र 7 साल का, करीब 6.00 बजे कहीं चला गया है.

जिसपर कार्यवाही करते हुऐ पुलिस टीम ने बीट आफिसरों में सूचना फोन के माध्यम से फैलाई जिस पर बीट आफिसर की मद्द से और पुलिस टीम की कोशिश से बच्चे को करीब 1.30 बजे सकुशल ढुंढ कर परिजनों के हवाले कर दिया।

बच्चे  के परिजनों ने पुलिस टीम का धन्यवाद किया।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: