Followers

AC नगर में महिला की संदिग्ध मौत, कोतवाली थाने में दहेज़ हत्या की FIR दर्ज, पति जेल में, अन्य बाहर

Faridabad Kotwali Thana FIR No 497 Dahej Murder Case IPC 304B, 34 news in hindi

faridabad-kotwali-thana-fir-no-497-dahej-murder-case-news

फरीदाबाद, 3 जनवरी: ऐसी नगर में एक महिला की संदिगथ मौत हो गयी, जवां गाँव के डालचंद ने अपनी बेटी की शादी 2017 में ऐसी नगर निवासी दिनेश पुत्र टेकचंद के साथ की थी, उन्होंने दहेज़ के लिए परेशान करने का आरोप लगाया है और इसी वजह से ससुराल वालों पर उनकी बेटी को जहर देकर मारने का आरोप लगाया है.

कोतवाली थाना पुलिस ने उनकी शिकायत पर दिनांक 22 दिसंबर 2020 धारा 304बी, 34 IPC के तहत मुकदमा नंबर 497 दर्ज कर लिया है, महिला के पति को उसी दिन गिरफ्तार करके कोतवाली पुलिस ने जेल भेज दिया लेकिन अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई है, शिकायतकर्ता पक्ष पुलिस की कार्यवाही से असंतुष्ट हैं.

FIR में दी गयी सूचना के मुताबिक़ - 

मैं डालचंद पुत्र वेदराम गांव जवां, बल्लभगढ़ का रहने वाला हूँ, मेरे तीन लड़के व एक लड़की है, मैंने अपनी लड़की स्वेता की शादी 2017 में दिनेश पुत्र टेकचंद निवासी मकान नंबर 133, ऐसी नगर, फरीदाबाद में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार की थी.

दिनांक 22 दिसंबर 2020 को मेरे पास समय 7.20 पर फोन आया, मेरे समधी टेकचंद ने कहा कि आपकी लड़की स्वेता की हालत बहुत खराब है, आप NIT-5 माधव हॉस्पिटल में आ जाइये। जब मैं अस्पताल पहुंचा तो वे लोग मेरी लड़की को वहां से ले जा चुके थे, मैंने समधी को फोन किया तो उन्होंने बताया कि स्वेता की मौत हो चुकी है, आप घर आ जाओ, जब मैं घर पहुंचा तो वे लोग स्वेता को लेकर एस्कॉर्ट हॉस्पिटल आ रहे थे, एस्कॉर्ट के डॉक्टर ने स्वेता को मृत घोषित कर दिया।

डालचंद ने आगे लखा - मुझे शक है कि मेरी लड़की स्वेता को मेरे दामाद दिनेश, उसके भाई सुरेश व भाभी रिंकी और माता मुख्तारी ने मिलकर कुछ जहरीला पदार्थ देकर मारा है क्योंकि मैं इनकी इक्षानुसार दहेज़ नहीं दे सका, कृपा करके इनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय.

पुलिस कमिश्नर के पास भी की शिकायत

शिकायतकर्ता पक्ष इस मामले में पुलिस कमिश्नर ओपी सिंह से भी मुलाकत करके उनसे न्याय की गुहार लगा चुका है. अब देखते हैं कि इस मामले में पुलिस क्या एक्शन लेती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोतवाली थाना ऐसी नगर के सामने ही है, पुलिस ने मुख्य आरोपी दिनेश को तुरंत गिरफ्तार करके तेजी से कार्यवाही दिखाई लेकिन शिकायतकर्ता पिता इस मामले में आरोपी के भाई सुरेश, भाभी रिंकी और माँ मुख्तारी के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की  मांग कर रहा है क्योंकि उनका कहना है कि यह साजिश सभी ने मिलकर की है.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: