Followers

पर्स चोरी मामला: क्राइम ब्रांच सेक्टर - 48 ने 2 और आरोपियों को दबोचा, अब तक तीन नपे

Faridabad Crime Branch Sector 48 arrested two more accused in Purse Chori Case

faridabad-crime-branch-sector-48-arrested-2-purse-chor

फरीदाबाद, 2 जनवरी 2021: एनआईटी एरिया में महिला से पर्स छीनने के मामले में क्राइम ब्रांच सेक्टर 48 ने 2 और आरोपी को भी धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुन्नी निवासी गांव असावटी जिला पलवल और पवन उर्फ पपड़ी निवासी गांव असावटी जिला पलवल के रूप में हुई है।

आपको बता दें कि दिनांक 17 सितंबर 2020 को आरोपियों ने एनआईटी एरिया में एक राहगीर महिला से उसका पर्स छीन कर फरार हो गए थे।

जिस पर आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में छीना झपटी के तहत मामला दर्ज किया गया था।

क्राइम ब्रांच 48 ने इस मामले में हाल ही में एक आरोपी अमित को गिरफ्तार कर उससे सोने की चेन बरामद कर ली थी।

पूछताछ पर पहले गिरफ्तार हो चुके आरोपी अमित ने बताया था कि वारदात में उसके साथ उसके दो और साथी भी शामिल थे।

शामिल दोनों साथियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच 48 ने गांव असावटी जिला पलवल से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों से वारदात में इस्तेमाल मोबाइल फोन बरामद किया गया है। प्रभारी क्राइम ब्रांच ने जानकारी देते हुए बताया कि इससे पहले आरोपियों के खिलाफ कोई भी अन्य मामला दर्ज नहीं है आरोपियों ने पैसों के लालच में आकर वारदात को अंजाम दिया था।

गिरफ्तार दोनों आरोपियों को अदालत में पेश कर जेल भेजा गया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: