फरीदाबाद, 2 जनवरी 2021: सैनिक कॉलोनी से पाली की तरफ जाने वाले सोहना रोड पर बीच में भाखरी गाँव में रोड की हालत बहुत खराब है जिसकी वजह से लोगों को बहुत परेशानी होती है, गड्ढे और धूल की वजह से ना सिर्फ प्रदूषण होता है बल्कि ट्रैफिक जाम भी हो जाता है. कई जगह से रोड छतिग्रस्त भी हो चुकी है.
यह रोड रिलायंस कंपनी मैनेज करती है क्योंकि टोल भी वही वसूल रही है, फरीदाबाद लेटेस्ट न्यूज़ चैनल ने जनता के मुद्दे को उठाया तो कंपनी ने अब एक्शन लेते हुए रोड रिपेयर का काम शुरू कर दिया है.
रिलायंस कंपनी ने पाली भाखरी रोड पर कंक्रीट टाइल बिछाने का काम शुरू कर दिया है, जहाँ जहाँ भी रोड की हालत खराब है वहां पर कंक्रीट टाइल बिछाकर रोड को दुरुस्त किया जा रहा है.
कंपनी वालों ने हमें बताया क़ि जल्द ही रोड को रिपेयर कर दिया जाएगा और जनता की परेशानी को ख़त्म कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांट्रेक्टर को यह काम दे दिया गया है. जहाँ जहाँ भी रिपेयर वर्क करना है उसकी पहचान कर ली गयी है.
Post A Comment:
0 comments: