Followers

6 वर्षीय लावारिस बच्चे को पुलिस टीम संजय कॉलोनी चौकी ने घर पहुंचाया

Faridabad Sanjay Colony Police Chowki handed over missing 7 year girl to their parents

faridabad-sanjai-colony-police-chowki-find-missing-kid

फरीदबाद, 2 जनवरी 2021: पुलिस चौकी  संजय कॉलोनी ने लावारिस हालत में मिले 6 वर्षीय  बच्चे को उसके परिवार को सौंपकर बड़ा ही प्रशंसा योग्य कार्य किया है।

आपको बता दें कि पुलिस चौकी  संजय कॉलोनी टीम को गश्त के दौरान गोछी लावारिस हालत में एक बच्चा मिला था। 

पुलिस ने जब बच्चे से उसके बारे में पूछने पर अपना नाम  आयुष  व पिता का नाम  विनय बताया और बच्चा पता बताने में असमर्थ था

इस परिस्थिति में पुलिस को उसके परिवार वालों तक पहुंचने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पुलिस ने बच्चे को पीसीआर में बैठा कर कालोनियों में उसके परिवार को तलाशना शुरू किया और सोशल मीडिया का सहारा लेते हुए बच्चे का फोटो पुलिस ग्रुप और पब्लिक ग्रुप में भेजा गया।

जिस पर पुलिस टीम को पता चला कि बच्चे के माता पिता  के हवाले किया।  बच्चे को मिलते ही उसके पिता ने बच्चे को गले  लगा लिया।

पुलिस ने बच्चे के घर वालों को हिदायत दी की वह अपने बच्चों को अकेला ने थोडे और उनकी निगरानी रखें।

परिवार ने पुलिस का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Missing

Post A Comment:

0 comments: