फरीदाबाद, 12 दिसंबर: दिल्ली में जमा कृषि कानून विरोधी किसानों ने आज पूरे देश में सभी टोल प्लाज़ा पर कब्जा करने और गाड़ियों की मुफ्त एंट्री दिलवाने और सरकारी राजस्व को काफी हानि पहुंचाने की रणनीति बनायी थी लेकिन फरीदाबाद के किसानों ने काफी शान्ति एवं समझदारी का परिचय दिया और किसी भी अराजकता फैलाने वाले कार्यक्रम में भाग नहीं लिया।
बदरपुर टोल प्लाज़ा पर पूरी तरह से शान्ति रही, गाड़ियां टोल शुल्क देकर दिल्ली में प्रवेश करती रहीं और टोल की सुरक्षा के लिए पुलिस भी तैनात रही, इसी तरह से फरीदाबाद जिले के सभी 6 टोल प्लाज़ा पर यही हालत रहे और किसी भी तरह की अराजकता देखने को नहीं मिली।
पुलिस ने अराजक तत्वों से निपटने के लिए पूरी तैयारी की थी, सभी टोल प्लाज़ा पर भारी मात्रा में फ़ोर्स तैनात थी, किसानों ने शान्ति और समझदारी का परिचय देते हुए प्रशासन का सहयोग दिया और घर से बाहर ही नहीं निकले।
हमने बदरपुर टोल प्लाज़ा से लाइव कार्यक्रम किया और टोल प्लाज़ा के वास्तविक हालत दिखाए, देखिये वीडियो -
Post A Comment:
0 comments: