Followers

Faridabad News: सब्जियां खाने वालों के आ गए अच्छे दिन, डबुआ सब्जी मंडी में सस्ती हुई सब्जियां

Vegetables latest rate in Dabua Sabji Mandi Faridabda news in hindi

vegetables-become-cheaper-in-dabua-sabji-mandi-faridabad

फरीदाबाद, 12 दिसंबर: कुछ दिनों पहले सब्जियां काफी मांगी थीं, उस वक्त हमने वीडियो डाली थी, लेकिन अब सब्जियां काफी सस्ती हो गयी हैं और आने वाले दो चार दिनों में सब्जियां और सस्ती हो जाएंगी, मतलब सब्जियां खाने वालों के अच्छे दिन आ गए हैं.

हरी सब्जियां काफी सस्ती हैं, मटर भी 25 रुपये प्रति किलो आ पहुंची है, अच्छी क्वालिटी की गोभी 10 रुपये प्रति किलो है और पुरानी गोभी 10 रुपये में डेढ़ किलो मिल रही है.

अगर टमाटर की बात करें तो 30 रुपये प्रति किलो है, प्याज भी 30 रुपये प्रति किलो है, आलू 25 रुपये प्रति किलो है और इसके दामों में और नरमी आएगी।

इसके अलावा पालक, धनियां, मेथी, सोया सब कुछ बहुत सस्ता है, हरी मिर्च, अदरक भी काफी सस्ता है. लहसुन थोड़ा मंहगा है लेकिन कुछ दिनों बाद  लहसुन भी सस्ता हो जाएगा।

मशरूम कुछ दिनों पहले 50 रुपये का एक पैकेट मिल रहा था लेकिन अब 20-30 रुपये पैकेट है, ज्यादा मात्रा में लेने पर और सस्ता मिल जाता है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मंडी से बाहर हो सकता है आपको सब्जियां थोड़ी मंहगी मिलें लेकिन हमने आपको डबुआ सब्जी मंडी के अंदर का रेट बताया है. यह सभी रेट आज के हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: