Followers

53,944 चालान और 2.69 करोड़ जुर्माना, DCP बोले, घर से मास्क लगाकर निकलें, जुर्माना देने से बचें

Faridabad Police total covid challan report news in hindi

report-faridabad-police-total-challan-covid-19

फरीदाबाद, 29 नवंबर: माहमारी से बचने के लिए हरियाणा सरकार के आदेश पर फरीदाबाद पुलिस बिना मास्क सड़क पर दिखे लोगों के चालान काट रही है, अब तक 2,53,714 लोगों को कोविड-19 के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ उल्लंघन करने वाले 53,944 लोगों के चालान काटकर 2 करोड़,69 लाख,72 हजार रुपयों का जुर्माना किया गया है।

डीसीपी हेडक्वार्टर डॉ अर्पित जैन ने जनता से अपील की है कि बिना मास्क घर से निकल चालान कटवाकर न बने जुर्माने के भागीदार।

पुलिस हर तरीके से लोगों को कोरोना वायरस से बचाने में लगी हुई है. चाहे उसके लिए लोगों में जागरूकता अभियान चलाना हो, लोगों में मास्क वितरित करने हों या बिना मास्क वाले लोगों के चालान काटने हो. सवास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने वालों के लगातार चालान काटे जा रहे हैं.

फरीदाबाद पुलिस ने बीते 2 दिन में 19972 लोगों को नुक्कड़ सभाएं करके कोरोना बारे जागरूक किया और मास्क ना पहनने वाले 3462 लोगों के चालान किए हैं।

इसके अलावा पुलिस ने कोरोनावायरस के दौरान अभी तक 53944 लोगों के चालान किए हैं और साथ ही नुक्कड़ सभाएं करके 2,53,714 लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक भी किया है।

पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, डॉक्टर अर्पित जैन ने कहा कि बिना मास्क पहनकर घर से बाहर निकलकर चालान कटवाकर जुर्माने के भागीदार न बने. पुलिस किसी भी व्यक्ति का मास्क का चालान काटकर उनको आर्थिक हानि नहीं पहुँचाना चाहती।

उन्होंने कहा कि लोगों को लगता है कि पुलिस जानबूझकर उनका चालान काटती है परन्तु उनको यह समझना चाहिए कि पुलिस का यह कर्तव्य है कि वह अपने नागरिकों को कोरोना जैसी महामारी से बचाए।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: