Followers

हिसार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की रैली लेकन इस बात का रखा ध्यान

Haryana CM Manohar Lal Pichhda Ward Samman Samaroh rally news in hindi

pichhda-warg-samman-samaroh-rally-cm-manohar-lal

हिसार, 29 नवंबर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हिसार में एक रैली को सम्बोधित किया जिसमें उन्होंने खुद भी कोविड_महामारी को रोकने के लिए जारी दिशानिर्देशों का पालन करने की बात की.

मुख्यमंत्री ने कहा - हिसार की रैली के बारे में हमने निर्णय लिया कि कोविड_महामारी की परिस्थितियों के हिसाब से बड़ी रैली न करके वर्चुअल रैली करेंगे।

उन्होंने कहा कोविड_महामारी को कण्ट्रोल करने के लिए हमने तय किया था कि सार्वजनिक स्थानों पर, शादी की पार्टियों में, राजनैतिक या पारिवारिक कार्यक्रमों में 100 या 200 से अधिक लोग इकठ्ठे नहीं होंगे तभी हमने हिसार में बड़ी रैली ना करके वर्चुअल रैली करने का प्रोग्राम बनाया।

उन्होंने बताया क़ि हम चाहते हैं कि सभी विधानसभा क्षेत्रों में पिछड़ा वर्ग सम्मान समारोह आयोजित करेंगे, आज हिसार में 4 कार्यक्रम हैं जहाँ पर हमारे प्रमुख नेता हैं, मैं दो जगह से होकर आ गया हूँ और अन्य स्थानों पर भी उन्हें अभिवादन करने जाऊँगा। देखें वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: