Followers

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 ने धोखाधड़ी के मामले में नोएडा के 2 बिल्डर चचेरे भाइयों को किया गिरफ्तार

Faridabad Crime Branch Sector 30 arrested two fraud accused from Noida news in hindi

फरीदाबाद, 29 नवंबर: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने धोखाधड़ी के मामले में दो बिल्डर चचेरे भाइयों सुमित और वैभव को नोएडा से गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के खिलाफ थाना बीपीटीपी में शिकायतकर्ता द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर सितंबर 2020 में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2011 में इरा बिल्डर से  नोएडा में एक फ्लैट बुक किया था  जिसमें  3 लाख 50 हज़ार रुपये  डाउन पेमेंट  लेने के पश्चात  3 वर्ष तक  हमने  बिल्डरों को  किस्त में पैसा दिया था  परंतु  वर्ष 2014 तक  बिल्डर ने  फ्लैट  मुहैया नहीं करवाया। इसके पश्चात  शिकायतकर्ता ने   फ्लैट नहीं लेने  की बात बिल्डर को कहीं और  अपने पैसे वापस मांगे परंतु  बिल्डर शिकायतकर्ता के पैसे लौटाने में आनाकानी करता रहा। काफी समय बीतने के पश्चात  भी जब  शिकायतकर्ता को उसके पैसे वापस नहीं मिले  तो  उन्होंने  कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया।

क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 व आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने 26 नवंबर को बिल्डर के घर रेड कर 2 आरोपियों को धर दबोचा जबकि इनका एक साथी हेम सिंह  जोकि  वैभव का पिता है, अभी भी फरार चल रहा है। दोनो आरोपियों से गहनता से पूछताछ करने के लिए अदालत में पेश करके 1 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया। 

पूछताछ करने पर सामने आया कि काम ठप होने की वजह से वे शिकायतकर्ता को फ्लैट नहीं दे पाए और इनके पैसों की सारी जानकारी एक के तीसरे साथी वैभव के पिता हेम सिंह के पास है।

पूछताछ करने के पश्चात दोनों आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। आरोपी वैभव के पिता की तलाश की जा रही है।

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: