फरीदाबाद, 18 नवंबर: फरीदाबाद के बहुचर्चित और जघन्य निकिता तोमर मर्डर केस की सुनवाई कल फरीदाबाद की फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में शुरू हो गयी. अगली सुनवाई 23 नवंबर को होगी और चार्ज तय किये जाएंगे।
निकिता की तरफ से उनके मामा एदल सिंह रावत पेश हुए जबकि हत्यारोपी तौसीफ, रेहान और अजरू की तरफ से अनीस खान पेश हुए.
अनीश खान ने आरोपियों की जान जोखिम होने का हवाला दिया, उन्होंने कहा कि बल्लभगढ़ महापंचायत के दिन उपद्रव करने के 32 आरोपी भी नीमका जेल में बंद हैं और वे कभी भी आरोपियों पर हमला कर सकते यहीं इसलिए उन्हें नीमका जेल से निकालकर गुरुग्राम की भोंडसी जेल में रखा जाय, जज साहब ने उनकी अर्जी खारिज कर दी कर आरोपियों को जेल में सुरक्षा मजबूत करने के आदेश दिए.
यह भी सूचना मिली है कि 2 साल पहले हुए निकिता तोमर के अपहरण के मामले को फिर से खोला जाएगा, कोर्ट ने इसकी परमीशन दी है. अगर पुलिस कार्यवाही करेगी तो उस केस में कई अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किये जा सकते हैं.
Post A Comment:
0 comments: