फरीदाबाद, 29 नवंबर: मुख्यमंत्री अपने राज्य का सर्वेसर्वा होता है. अक्सर देखने में आया है कि दो राज्यों के मुख्यमंत्री सम्मानपूर्वक बातचीत करते हैं लेकिन कल पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए तू तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया।
बात दरअसल ये है क़ि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने किसान आंदोलन के पीछे मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह का हाथ बताया है, उन्होंने कहा कि अमरिंदर सिंह ने ही पंजाब के कथित किसानों को हरियाणा और दिल्ली में प्रदर्शन के लिए भेजा है. मैंने उनके कई बार बातचीत करने का प्रयास किया लेकिन वह बातचीत से भाग रहे हैं, मेरा फोन नहीं उठाते कर उनके ऑफिस की तरफ से बहाना बनाया जाता है.
जब अमरिंदर सिंह ने ये बात सुनी तो उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लिए तू तड़ाक की भाषा का इस्तेमाल किया, उन्होंने कहा - तू अपना राज्य संभल, तुझे क्या पता पंजाब में क्या चल रहा है, मैं तुझसे बात नहीं करूंगा, तुझी माफ़ी मांगनी पड़ेगी।
देखिये यह वीडियो -
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की भाषा पर सवाल उठाया है, उन्होंने कहा कि कैप्टन को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती।
Post A Comment:
0 comments: