Followers

CM मनोहर लाल भी गले में लटकाए दिखे मास्क, यही समस्या आम लोगों के साथ भी है, तो चालान क्यों?

Haryana Police challan Rs 500 without mask news in hindi

why-haryana-police-challan-rs-500-for-without-mask

फरीदाबाद, 29 नवंबर: हरियाणा सरकार चाहती है कि बाहर निकलने पर लोग हमेशा मास्क लगाकर रखें, पुलिस को आदेश दिए गए हैं कि जो लोग मास्क नहीं लगा रहे हैं या गले में मास्क लटकाकर घूम रहे हैं, ऐसे लोगों का 500 रुपये का चालान काट दिया जाय.

हरियाणा पुलिस ने लाखों लोगों के चालान काटे गए हैं, फरीदाबाद में अकेले ही 50 हजार से अधिक चालान काटे गए हैं और ढाई करोड़ रुपये से अधिक जुर्माना वसूला गया है.

जनता की दिक्कत ये है कि ज्यादा समय तक मास्क लगाने पर दम घुटने लगता है क्योंकि साधारण तौर पर इंसान CO2 यानी कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है और ऑक्सीजन लेता है, लेकिन मास्क लगाने के बाद CO2 ही छोड़ता है और CO2 ही फिर से लेता है इसलिए ज्यादा समय तक मास्क लगाने से दम घुटने लगता है इसलिए लोग मास्क को गले में लटका लेते हैं और पुलिस को देखते ही फिर से मास्क लगा लेते हैं, कुछ लोग इसमें चूक कर देते हैं तो पुलिस उनका 500 रुपये के चालान काट देती है.

फोटो में आप देख रहे होंगे कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के साथ कुछ लोग मास्क को गले में टांगकर दिख रहे है, यह कैथल की आज की ही फोटो है, मुख्यमंत्री जी को भी ज्यादा समय तक मास्क लगाने में परेशानी होती होगी, इसीलिए उन्होंने मास्क को गले में टांग रखा है लेकिन पुलिस उनका चालान नहीं काट सकती क्योंकि वह राज्य के सर्वेसर्वा हैं.

लेकिन सरकार को जनता की परेशानी भी समझनी चाहिए, ऐसा बहुत सारे लोग हैं जिन्हें मास्क पहनने में बहुत परेशानी होती है, लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन नहीं मिल पाती, दम घुटने से मास्क नीचे कर लेते हैं लेकिन ऐसे में जब पुलिस 500 रुपये का चालान काट देती है तो बहुत दुःख होता है.

सरकार को चाहिए कि मास्क लगाने के लिए दिशानिर्देश और जागरूकता फैलाई जाय, अगर कोई अपनी कार या बाइक पर सफर कर रहा है तो जरूरी नहीं कि मास्क लगाकर रखें क्योंकि कार और बाइक पर लोग सोशल डिस्टैन्सिंग का अपने आप पालन कर रहे होते हैं, ऐसे लोगों का चालान भी नहीं काटना चाहिए, बसों और ट्रेनों में मास्क ना लगाने वालों का चालान काटा जा सकता है, 

जनता को चाहिए क़ि भीड़ में जाने पर मास्क जरूर लगा लेना चाहिए क्योंकि भीड़ में इन्फेक्टेड लोग हो सकते हैं. लेकिन जब भीड़भाड़ से बाहर आ जाएं तो ऑक्सीजन लेने के लिए मास्क हटा लें. करीब 90 पर्सेंट लोग मास्क को नाक के नीचे रखते हैं और पुलिस को देखते ही मास्क लगाते है, यह बात बिलकुल सच है जबकि जनता को चाहिए कि पुलिस को देखकर नहीं बल्कि भीड़भाड़ देखकर बीमारी से बचने के लिए खुद मास्क लगा लें.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: