फरीदाबाद, 29 नवंबर: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने वर्तमान हरियाणा सरकार पर हमला बोला है, दिल्ली में इंसानों ने जुटना शुरू कर दिया है, केंद्र सरकार ने उन्हें संत निरंगारी मैदान में इकठ्ठा होने का आग्रह किया है.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा - सरकार का काम जाम खुलवाना होता है, जाम लगाना नहीं; सड़के बनवाना होता है, सड़कें खुदवाना नहीं। हरियाणा सरकार ने किसानों को रोकने के लिए सड़कों को जाम भी किया और खुदवाया भी। पूरे देश में बेरोजगारी, अपराध, नशे में हरियाणा को नंबर-1 बनाने वाली यह सरकार किसान विरोध में भी नंबर-1 हो गई।
सरकार का काम जाम खुलवाना होता है, जाम लगाना नहीं; सड़के बनवाना होता है, सड़कें खुदवाना नहीं।
— Bhupinder S Hooda (@BhupinderSHooda) November 29, 2020
हरियाणा सरकार ने किसानों को रोकने के लिए सड़कों को जाम भी किया और खुदवाया भी।
पूरे देश में बेरोजगारी, अपराध, नशे में हरियाणा को नंबर-1 बनाने वाली यह सरकार किसान विरोध में भी नंबर-1 हो गई। pic.twitter.com/GkgquQF2Kr
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा के रास्ते पंजाब के हजारों किसान दिल्ली में प्रवेश कर गए, रास्ते में उन्हें कई जगह रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वे नहीं रुके और हर बाधा को पार करते हुए दिल्ली बॉर्डर पर जमा हो गए, बाद में उन्हें दिल्ली में प्रवेश करने और संत निरंकारी मैदान बुराड़ी में जमा होने की इजाजत मिली।
Post A Comment:
0 comments: