Followers

आंदोलनकारी किसानों को हमारा खुल्ला समर्थन: रणदीप सुरजेवाला

Congress leader Randeep Singh Surjewala support Kisan Andolan against Farm Law passed by Modi Sarkar

congress-leader-randeep-singh-surjewla-support-kisan-andolan

फरीदाबाद, 27 नवंबर: हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राहुल गाँधी के नजदीकी रणदीप सुरजेवाला ने पंजाब के आंदोलनकारी किसानों का खुल्ला समर्थन किया है साथ ही किसानों को राहुल गाँधी और सोनिया गाँधी का सन्देश भी सूना दिया है.

रणदीप सुरजेवाला ने कहा - जिस दिन केंद्र में कांग्रेस पार्टी की सरकार आएगी, किसान बिलों को फाड़कर फेंक दिया जाएगा।

उन्होंने कहा क़ि - जब गांधी जी की सत्य अहिंसा की लाठी लेकर देश के किसान निकले तो दुनिया का सबसे बड़ा ब्रिटिश साम्राज्य तिनके की तरह बिखर गया।

आज फिर दिल्ली दरबार के भाजपाई अहंकारियों के ख़िलाफ़ हुंकार गूंजी है. कांग्रेस काले क़ानूनों को ख़त्म करने को  वचनबद्ध है। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Haryana

Politics

Post A Comment:

0 comments: