Followers

सरकारी पैसों के गबन के लिए DC यशपाल यादव ने पाली ग्राम के सरपंच सुंदर को किया सस्पेंड

Pali village faridabad news, sarpanch Sunder suspended by DC Yashpal Yadav.

pali-village-sarpanch-sunder-suspended-by-dc-yashpal-yadav-news

फरीदाबाद 27 नवंबर: फरीदाबाद के उपायुक्त यशपाल यादव ने अपनी शक्तियों का उपयोग करते हुए पाली गांव के सरपंच सुंदर को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है और ग्राम पंचायत के सभी  अधिकारों, Movable aur Immovable Properties को बीडीपीओ के सुपुर्द कर दिया है.

सरपंच सुंदर को ₹21600 गबन का दोषी पाया गया है और उनके खिलाफ एक ठेकेदार ने एक शिकायत दी है जिसमें कहा है कि बिना काम किए ही पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया और  कैश निकाल लिया गया.

ऑर्डर में कहा गया है कि 17 नवंबर को सरपंच सुंदर को अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया था जिसमें वह अपना पक्ष सही तरीके से नहीं रख पाए इस पर कार्यवाही करते हुए उन्हें सस्पेंड किया गया और उनके रिकॉर्ड की जांच और रेगुलर  इंक्वायरी करने के लिए बड़खल के एसडीएम को अधिकृत किया गया है.



 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: