फरीदाबाद, 26 नवंबर: किसानों के मुद्दे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर पर करारा हमला बोला है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ट्विटर पर लिखा - आपके झूठ, धोखे और दुष्प्रचार का समय समाप्त हो गया है, जनता को अपनी असली सूरत दिखाइए, कृपया महामारी के समय में जनता का जीवन खतरे में मत डालिये, मैं आपसे प्रार्थना करता हूँ कि लोगों के जीवन से मत खेलिए। कम से कम महामारी के दौरान गन्दी राजनीति मत कीजिये।
उन्होंने कहा - मैं आपसे पिछले तीन दिनों से बातचीत करने का प्रयास कर रहा हूँ लेकिन आप मुझसे बात नहीं कर रहे हैं, यह बताता है कि आप किसानों के मुद्दे पर कितने गंभीर हैं, आप सिर्फ ट्वीट कर रहे हैं और बातचीत से भाग रहे हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पंजाब के किसान हाईवे के जरिये हरियाणा में प्रवेश कर गए हैं और दिल्ली में घुसने का प्रयास कर रहे हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने किसानों को कहीं भी आने जाने की छूट दे रखी है और कांग्रेस पार्टी भी इस आंदोलन का समर्थन कर रही है, इसीलिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल इसे कैप्टन अमरिंदर सिंह की राजनीति का एक हिस्सा समझ रहे हैं और उन्हें डर्टी राजनीति ना करने की अपील कर रहे हैं.
Post A Comment:
0 comments: