Followers

फरीदाबाद में 4,57,865 परिवार जिसमें से 43% लोगों के बना दिए गए परिवार पहचान पत्र: प्रशासन

Faridabad details of total family and Parivar Pahchan Patra made till tade 30 October 2020
parivar-pahchan-patra-in-faridabad-latest-update

फरीदाबाद 30 अक्टूबर। हरियाणा सरकार की महत्वपूर्ण परिवार पहचान पत्र योजना राज्य स्तर पर नागरिक संसाधन सूचना विभाग (सीआरआईडी )द्वारा संचालित की जा रही है।  

यह जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त सतबीर मान ने बताया कि इस क्रम में जिले मे भी परिवार पहचान पत्र बनाने का कार्य चल रहा है। जिला फरीदाबाद में लगभग

 4, 57,865 परिवार हैं । जिनमें से अभी तक 1,99,727 परिवारों का पहचान पत्र बनाया जाए चुका है ।  जो कि लगभग इस संख्या का 43% है।  इस बारे सभी परिवार पहचान- पत्र धारकों को सूचित किया जाता है कि

 1,99, 727 परिवार पहचान पत्र में से केवल 54, 566 परिवार पहचान -पत्र परिवार के मुखिया के हस्ताक्षर हैं। बाकी 1,45, 161 परिवारों की पहचान- पत्र पर हस्ताक्षर नहीं है। इसलिए सभी परिवारों के मुखिया को सूचित किया जाता है कि जिनके हस्ताक्षर नही है। 

जिन्होंने मुखिया के हस्ताक्षर नहीं किए थे। वे सभी परिवार के मुखिया दिनांक 1से  15 नवम्बर 2020 तक जिले में राशन डिपो/ सीएससी पर लगने वाले कैंप में अपने परिवार पहचान- पत्रों पर हस्ताक्षर करवाएं। अन्यथा उनको सरकारी स्कीमों का लाभ नहीं मिलेगा जैसा कि परिवारिक पेंशन, बुढ़ापा पेंशन, विधवा पेंशन व खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार राशन कार्ड प्राप्त करना आदि शामिल हैं। 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: