फरीदाबाद, 31 अक्टूबर: जिले के मछगर गाँव में अक्षय नाम के एक युवक की हत्या कर दी गयी है, पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा न0 430, दिनांक 31.10.2020 धारा 148,149,302 भा0द0स0 थाना सदर बल्लबगढ में दर्ज किया है, पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
अक्षय के पिता भारतीय सेना से रिटायर सूबेदार चन्दरपाल पुत्र चुन्नीलाल गांव मच्छगर ने FIR दर्ज करवाई है, उन्होंने बताया -
मैं अब खेती बाडी की काम करता हूँ। मेरे तीन बच्चे है जिनमे एक लडकी व दो लडके है। लडकी शादी शुदा है बडा बेटा भूषण और छोटा लडका अक्षय है जो दोनो अविवाहित है।
समय करीब 5/6 साल पहले मेरे लडके अक्षय को राहुल व अरुण प्रताप पुत्राण अजब सिंह जो रिश्ते मे मेरे भतीजे लगते है जिन्होने मिलकर मेरे बेटे अक्षय पर हमला किया था जिसमे उसकी आँख मे गोली लगी थी जिसमे उनके खिलाफ हमने सदर बल्लबगढ थाना मे मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे अदालत ने दोषी मानते हुए राहुल व अरुण प्रताप को सात साल की सजा सुनाई थी जो फिलहाल हाईकोर्ट से जमानत पर आए हुए हैं।
जो 25/05/2020 को सोराज पुत्र हुकम सिंह जो रिश्ते मे मेरा ताऊ का लडका है जिसके साथ मेरे बेटे अक्षय का झगडा हुआ था जिसके सम्बंध मे दीपक पुत्र सोराज ने मुकदमा दर्ज कराया था जिसमे मेरा लडका अक्षय जमानत पर आया हुआ है।
जो इन बातो को लेकर राहुल, अरुण प्रताप अजब सिंह, दीपक पुत्र सोराज, हेमपाल पुत्र सतपाल रंजिश रखते थे और कहते थे कि तूने हमारी सजा कराई है तथा सोराज को चोट मारकर पैर तोडे है इस बात का हम बदला लेंगे जो कल दिनांक 30/10/2020 को मेरा लडका अक्षय 10:20 pm तक भी घर नही आया तो जिसको मैने अपने फोन न. 9971458376 से अक्षय के फोन 9643770102 पर फोन किया तो कहने लगा अभी आ रहा हूँ लेकिन वह आधे घंटे तक नही आया तो मै उसे ढूँढने के लिए जोहड की तरफ जा रहा था जब मै ट्रान्सफार्मर के नजदीक पहुँचा तो देखा कि मेरे लडके अक्षय को राहुल, अरुण प्रताप पुत्राण अजब सिंह, दीपक पुत्र सोराज ,हेमपाल पुत्र सतपाल विजय पाल पुत्र हुकम सिंह व आकाश पुत्र विजयपाल सभी निवासी मच्छगर मिलकर ईंट पत्थरो से बुरी तरह मार रहे थे।
मैने शोर मचाया तो मेरा भतीजा रोबिन पुत्र श्याम सुन्दर भी वहा आ गया। इतने मे उपरोक्त सभी लडके को जमीन मे पडा हुआ छोडकर भाग गए । मैने अपने लडके अक्षय को देखा तो उसका सिर फटा हुआ था तथा खून से लथपथ होकर बेहोश पडा था जिसके हाथ पैरो व शरीर मे चोंटे लगी थी जिसको मै व रोबिन इलाज के लिए सर्वोदया हस्पताल मे आए । जहाँ पर डाक्टरो ने मेरे लडके अक्षय को चैक करके मृत घोषित कर दिया।
सभी दोषियो ने मेरे लडके अक्षय को उनको अदालत से सजा दिलाने की रंजिश रखते हुए मिलकर ईंट, डण्डे व पत्थरो से उसके सिर मे व शरीर पर चोंटे मारकर उसकी हत्या की है इनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जावे।
Post A Comment:
0 comments: