Followers

पार्षद जयवीर खटाना ने कांग्रेसी नेता सुमित गौड़, अशोक रावल और अन्य कइयों पर दर्ज कराया मुकदमा

Faridabad Ward 3 Parshad Jaiveer Khatana lodged FIR against Congress leader Sumit Gaur, Ashok Rawal etc
faridabad-news-parshad-jaiveer-khatana-lodged-fir-against-congress-leader

फरीदाबाद, 31 अक्टूबर: वार्ड 3 के निर्दलीय पार्षद जयवीर खटाना ने कांग्रेसी नेता अशोक रावल, सुमित गौड, जितेन्द्र चंदेलिया, राजेन्द्र भामला, बाबू लाल वा अन्य 8-10 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, पार्षद ने उपरोक्त लोगों पर रास्ता रोककर, गाली गलोच करने, मारपीट करने वा जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है जिसपर मुजेसर थाना पुलिस ने मुकदमा नंबर - 638, IPC 147, 149, 341, 506 के तहत दर्ज कर लिया है.

FIR में लिखा गया है - सेवा में श्री मान चौंकी ईन्चार्ज संजय कालोनी फरीदाबाद विषय- दोषियान अशोक रावल, सुमित गौड, जितेन्द्र चंदेलिया, राजेन्द्र भामला, बाबू लाल वा अन्य 8-10 लोगो द्वारा रास्ता रोककर, गाली गलोच करने, मारपीट करने वा जान से मारने की धमकी देने बारे दोषियो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने बारे । श्री मान जी, निवेदन हैं कि मैं जयबीर खटाना पुत्र धर्मबीर खटाना निवासी मकान न0 1790, सैक्टर-23ए, फरीदाबाद का रहने वाला हुँ तथा मैं वर्तमान में वार्ड न0 3 नगर निगम, फरीदाबाद का पार्षद हुँ । 

अग्रवाल कालेज बल्लभगढ की छात्रा निकिता तौमर की हत्या की वजह से मैं, दिनांक 29.10.2020 को समय करीब 5.30 पी.एम. पर उसके परिवार वालो को सांत्वना देने के लिए उसके घर सैक्टर 52 अपना घर सोसाईटी, फरीदाबाद में गया हुआ था । जो उस समय वहां पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा वा कांग्रेस विधायक श्री नीरज शर्मा, विधान सभा क्षेत्र एन.आई.टी. 86 वा अशोक रावल, सुमीत गौड, जितेन्द्र चंदेलिया, राजेन्द्र भामला, बाबु लाल (तिलपत) वा अन्य 8-10 लोगों भी अपने- अपने पदाधिकारियो के साथ आये हुए थे । जब कुमारी सैलजा वा विधायक श्री नीरज शर्मा, निकिता तौमर के परिवार वालो को सांत्वना देकर चले गये तो मैं भी उसी समय वहां से निकलकर अपने घर जाने लगा तो मेरे थोङी दूर चलते ही 

अशोक रावल, सुमीत गौड, जितेन्द्र चंदेलिया, राजेन्द्र भामला, बाबु लाल (तिलपत) वा अन्य 8-10 लोगों ने मेरा रास्ता रोककर मेरे साथ हाथापाई, गाली गलौच की तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी । जो उस समय मौका पर मौजुद जितेन्द्र पुत्र महाबीर, योगेश पुत्र प्रेम महाबीर, योगेश पुत्र पर्म चन्द, मनीष ठाकुर पुत्र कृपाल सिंह,मित पुत्र रामचन्दसिंह, बिजेन्द्र सिंह पुत्र रमेश चन्द वा कुन्दन कुमार पुत्र बावकिशन ठाकुर सभी ने बङी मुश्किल से मुझे इन लोगो से बचाया । जो ये सभी लोग जाते –जाते मुझे जान से मारने की धमकी देकर गये थे । मेरी आपसे प्रार्थना है कि उपरोक्त सभी दोषियो के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये । प्रार्थी Sd- जयबीर खटाना पुत्र धर्मबीर खटाना।

कॉंग्रेसियों ने भी दर्ज कराई है जयवीर खटाना के खिलाफ FIR

इससे पहले कांग्रेस नेता अशोक रावल ने भी पार्षद जयवीर खटाना और अन्य के खिलाफ FIR दर्ज कराई है और उनपर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल, गालियां देने, मारपीट करने, रास्ता रोकने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. पार्षद ने इन आरोपों को झूठा बताया था, देखिये वीडियो - 

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: