Followers

MCF ध्यान दे, सेक्टर-23, संजय कॉलोनी 33 फ़ीट रोड, केनरा बैंक के सामने सीवर का ढक्कन खुला है

Faridabad Sector 23, Sanjay Colony 33 Feet road sewerage hole broken. MCF should take action and fill hole

faridabad-sector-23-sanjay-colony-33-feet-road-sewerage-hone-broken

फरीदाबाद, 13 सितम्बर: हमारे एक पाठक ने बताया कि सेक्टर-23, संजय कॉलोनी 33 फ़ीट रोड, केनरा बैंक के सामने सीवर का ढक्कन खुला है और यहाँ पर कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, फिलहाल लकड़ियों से ढक्कन को ढका गया है लेकिन अगर किसी ने रात में लकड़ियां हटा दीं तो दुर्घटना हो सकती है.

आपको बता दें कि ढक्कन के सामने ही केनरा बैंक है जहाँ पर रोजाना सैकड़ों लोग बैंकिंग करने आते हैं,  यहाँ की जनता की MCF  से अपील है कि इस होल को तुरंत ढकें और मजबूत ढक्कन लगाएं

यह भी देखने में आया है कि ये ढक्कन पता नहीं किस मैटेरियल से बने होते हैं कि कुछ ही महीनों में टूट जाते हैं और नगर निगम को बार बार इसमें पैसा लगाना पड़ता है, यह भी हो सकता है कि ढक्कनों को बनाने में घटिया मैटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा हो और सीमेंट के पैसे खा लिए जाते हों.

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: