Followers

घोटाले करके फाइलें फूंकने वाले MCF का गाँव-गाँव होने लगा विरोध, चंदावली में भी महापंचायत

 faridabad-chandawali-village-protest-against-mcf-inclusion-news

फरीदाबाद, 13 सितम्बर: फरीदाबाद नगर निगम का अधिकतर गाँवों में विरोध हो रहा है और नीमका, मिर्जापुर, खेड़ी-कलां और चंदावली सहित कई गांवों में MCF के आदेश के विरोध में महापंचायत का आयोजन हो चुका है, कल चंदावली गाँव में भी महापंचायत का आयोजन हुआ और MCF के दायरे में शामिल ना किये जाने की मांग की गयी. यह भी कहा गया कि MCF किसी भी वार्ड का विकास नहीं कर पा रहा है, वहां पर बड़े बड़े घोटाले हो रहे हैं और अग्निकांड करके फाइलों को फूंक दिया जा रहा है.

आपको बता दें कि फरीदाबाद नगर निगम ने अपना दायरा बढ़ाने का फैसला किया है. अब 26 और गाँवों को भी अपने दायरे में लेने का फरमान सुनाया है जिसके खिलाफ कई गाँवों में विरोध के सुर उठने लगे हैं, हम यह भी बताना चाहते हैं कि अभी सिर्फ गाँवों को चिन्हित किया गया है, कई सारी औपचारिकताएं बाकी हैं, आप भी देखिये 26 गाँवों की लिस्ट -

faridabad-nagar-nigam-news

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने की जिम्मेदारी MCF और यहाँ के मेयर के ऊपर है लेकिन ना तो कहीं मेयर दिखता है और ना ही MCF का कोई अच्छा काम दिखता है, बारिश के बाद MCF के काम की पोल खुल जाती है, जगह जगह जलभराव, सीवर समस्या और कूड़ा कचरा फैला दिखता है, गाँव वाले इन्हीं समस्याओं को देखकर MCF के दायरे में शामिल किये जाने का विरोध कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Politics

Post A Comment:

0 comments: