फरीदाबाद, 13 सितम्बर: लॉकडाउन में प्राइवेट स्कूलों की लूट को देखते हुए अब फरीदाबाद कई अभिभावक प्राइवेट स्कूलों से अपने बच्चों के नाम कटवाकर मॉडल सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला शुरू करवा दिया है, लोग समझ गए हैं कि प्राइवेट स्कूलों की लूट से बचने के लिए यही एकमात्र तरीका है. फरीदाबाद NIT 2 के बॉयज एंड गर्ल सरकारी स्कूल भी राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय घोषित किये गए हैं जहाँ पर दाखिले अचानक बढ़ गए हैं.
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने 1000 सरकारी स्कूलों को राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय घोषित कर दिया है, इसी महानें सितम्बर 2020 से इन स्कूलों में दाखिला शुरू हो जाएगी।
सरकार के आदेश के अनुसार इन विद्यालयों में अंग्रेजी मीडियम से पढ़ाई होगी और इनके बच्चों के पढ़ाने के लिए 500 रुपये दाखिला फीस और 200 रुपये मंथली फीस निर्धारित की गयी है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हरियाणा सरकार ने राज्य में 1000 राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालयों की लिस्ट जारी कर दी है, जल्द ही स्कूलों के नाम बदलकर राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक विद्यालय रख दिया जाएगा। फरीदाबाद जिले में भी 85 स्कूलों को मॉडल स्कूल बनाया गया है देखिये पूरी लिस्ट -
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक अधिकतर लोग यह सोचकर सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला नहीं करवाते थे कि वहां पर कोई फीस नहीं है और सिर्फ हिंदी मीडियम से ही पढ़ाई होती है, सरकार ने ऐसे लोगों की सोच में बदलाव करते हुए फीस भी लगा दी है और अंग्रेजीं मीडियम से पढ़ाई शुरू कर दी है, अब शायद लोग निजी स्कूलों में हर महीनें 5 से 15 हजार फीस और लाखों रुपये दाखिला फीस देने के बजाय सरकारी स्कूलों में अपने बच्चों को पढ़ाना पसंद करें।
देखिये सरकारी आर्डर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लॉक डाउन में अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थिति खराब हुई है इसलिए लोग निजी स्कूलों में मंहगी फीस नहीं भर पा रहे हैं और रोजाना कई स्कूलों के बाहर प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में सरकारी स्कूल जनता के लिए वरदान साबित हो सकते हैं बसर्ते उनमें भी अच्छी पढ़ाई हो.
Post A Comment:
0 comments: