फरीदाबाद, 13 सितम्बर: ग्रेटर फ़रीदाबाद में सामाजिक संगठन “ओज़ोन पार्क योगा ग्रूप” द्वारा ओज़ोन पार्क सोसायटी, सेक्टर 86 ग्रेटर फ़रीदाबाद में “बी के हॉस्पिटल फ़रीदाबाद” व “सीमा जागरण मंच” के सहयोग से करोना रैपिड ऐंटिजेन टेस्ट के लिए कैम्प लगाया गया।
इस टेस्ट मे 326 लोगों का टेस्ट किया गया। टेस्ट किए गए लोगों में ओज़ोन पार्क सोसायटी के निवासियों,घरेलू सहायिकों, सिक्यरिटी गार्ड्ज़, मेंट्नेन्स एजेन्सी के कर्मचारियों व अन्य सोसायटी के निवासियों ने टेस्ट करवाए।
टेस्ट मे कुल 9 लोगों की रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी व उन्हें आगे उपचार की सलाह दी गयी। ओज़ोन पार्क योगा ग्रूप द्वारा ओज़ोन पार्क के निवासियों , बी के हॉस्पिटल के प्रत्येक स्टाफ़ व सीमा जागरण मंच को करोना टेस्टिंग कैम्प लगाने मे सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।
ओज़ोन पार्क योगा ग्रूप द्वारा पिछले कुछ समय से कई सामाजिक हित के कार्यक्रम आयोजित किए गये और यह करोना रेपीड ऐंटिजेन टेस्टिंग कैम्प उसी शृंखला में ही एक आयोजन था।
Post A Comment:
0 comments: