Followers

फरीदाबाद में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने की सुशांत राजपूत के पिता और बहन से मुलाक़ात

haryana-cm-manohar-lal-meet-sushant-singh-rajput-father-sister-faridabad

फरीदाबाद, 8 अगस्त: सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने की मांग पूरे देश में जोर पकड़ रही है, यह मामला सीबीआई को दिया जा चुका है और अब लोगों को लगने लगा है कि सुशांत सिंह को न्याय जरूर मिलेगा।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने फरीदाबाद दौरे के दौरान शनिवार को दिवंगत फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह के पिता कृष्ण कुमार सिंह व उनकी बहन से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।

मुख्यमंत्री पुलिस आयुक्त ओ.पी. सिंह के निवास स्थान पर पहुंचे तथा दिवंगत अभिनेता के परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह बहुत अच्छा कलाकार था, जो हंसमुख व्यक्तित्व का धनी था। उनके अचानक चले जाने से उनके चाहने वालों को बड़ा दुख पहुंचा है। इस अवसर पर उनके साथ सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी उपस्थित थे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह के पिता केके सिंह ने उनकी हत्या का शक जताते हुए पटना पुलिस में FIR दर्ज की थी लेकिन पटना पुलिस को मुंबई में जांच करने से रोक दिया गया, इसके बाद उन्होंने नीतीश कुमार से मिलकर इस वारदात की सीबीआई जांच की मांग की, नीतीश कुमार ने उनकी मांग को मंजूर करते हुए केंद्र सरकार से सीबीआई जांच की शिफारिश कर दी, केंद्र ने नीतीश सरकार की शिफारिश को मंजूर करते हुए यह मामला सीबीआई को सौंप दिया। 

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सुशांत राजपूत के जीजाजी ओपी सिंह फरीदाबाद के पुलिस कमिश्नर हैं. उनकी बहन भी यहीं पर रहती हैं.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: