Followers

हरियाणा में 40 हजार पार पहुंचा कोरोना संक्रमण लेकिन ये आकड़े कहते हैं - कोरोना से डरो-ना

haryana-corona-virus-infection-crossed-40000-people-news
फरीदाबाद, 8 अगस्त: हरियाणा में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ता ही जा रहा है और अब तक 40 हजार से भी अधिक लोगों में संक्रमण फ़ैल चुका है लेकिन कुछ आंकड़े ऐसे भी हैं जो कोरोना को लेकर फैले डर और आतंक को ख़त्म कर रहे हैं. हालाँकि लोगों को मास्क लगाना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जारी रखना चाहिए क्योंकि सावधानी ही बचाव है. इसके अलावा काढ़ा भी काफी फायदेमंद है.

हरियाणा में अब तक 40054 लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला लेकिन 33444 लोग ठीक भी हो चुके हैं और अब सिर्फ 6147 मरीज ही बचे हैं. 

कुल 40054 मरीजों में से सिर्फ 467 मरीजों की मौत हुई है, रिकवरी रेट 83.50 प्रतिशत से भी अधिक है जबकि फैटिलिटी रेट सिर्फ 1.17 है, मतलब 100 मरीजों में से सिर्फ 1 मरीज की मौत हो रही है और मरने वालों में अधिकतर ऐसे हैं जिन्हें अन्य लाइलाज बीमारियां थी.

haryana-corona-update-8-august

कोरोना के  6147 एक्टिव मरीजों में से सिर्फ 126 मरीज सीरियस हैं जिसमें से 110 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 16 वेंटीलेटर पर हैं.

corona-virus-statistics

सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: