फरीदाबाद 12 जुलाई: क्राइम ब्रांच ऊंचा गांव ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की 3 बाईक बरामद की है, आरोपी को जेल भेज दिया गया है.
हापुड़ यूपी निवासी वाहन चोर आरोपी देवेंद्र पुत्र लालाराम को कल 11 जुलाई को गिरफ्तार किया। आरोपी पिछले 15 साल से ऊंचागांव बल्लभगढ़ में किराए पर रहता है।
डीसीपी क्राइम मकसूद अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि क्राइम ब्रांच ऊंचागांव प्रभारी जगमिंदर की टीम ने चेकिंग के दौरान सेक्टर 62 एरिया से आरोपी को चोरी की बाईक सहित काबू किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अन्य दो और बाईक चोरी की वारदात को अंजाम देने के बारे में कबुल किया।
आरोपी की निशानदेही पर एक चोरी की बाईक आरोपी के घर से व दूसरी चोरी की बाईक सैक्टर 62 आशियाना फ्लैटस के बैक साईड से बरामद की गई। आरोपी चोरी की बाईक बेचने की फिराक में था।
डीसीपी क्राइम ने आरोपी के बारे में जानकारी देते हुए बताया की आरोपी देवेंद्र नशे का आदी है नशा करने के लिए चोरी करता है।
आरोपी पहले भी वर्ष 2016 व 2018 में थाना शहर बल्लवगढ में मोबाइल चोरी व मोटर साईकिल चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।
आरोपी परिवार सहित माता पिता के साथ रहता हैं।आरोपी के दो भाई भी है जो अपने अपने परिवार के साथ अलग-अलग रहते है. आरोपी की गिरफ्तारी से थाना तिगांव, मुजेसर और आदर्श नगर सहित बाईक चोरी की 3 वारदात सुलझाई गई है। आरोपी को आज अदालत में पेश कर जेल भेजा गया.
Post A Comment:
0 comments: