Followers

बदमाशों ने ई-रिक्शा चालक को रोका, मीटर से बुखार चेक किया, तलाशी ली, 17 हजार रुपये लूटकर फरार

faridabad-sector-11-sanjay-chauhan-loot-case-fir-lodged-in-sector-7

फरीदाबाद, 12 जुलाई: फरीदाबाद शहर में लूट की एक वारदात सामने आयी है, कुछ बदमाशों ने सेक्टर-11 एरिया में एक ई-रिक्शा चालक को लूट लिया, सेक्टर 11 पुलिस चौकी में इसकी शिकायत दी गयी जिसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी गयी है.

FIR में दी गयी सूचना के मुताबिक़ संजय चौहान निवासी भीकम कॉलोनी बल्लभगढ़ ने बताया है - 9 जुलाई 2020 को समय करीब 5.40 बजे मैं अपने रिक्शा से अकेला AC लेकर लेकर  मोहन जी की दुकान बल्लभगढ़ वापस जा रहा था तो मिलन पैलेस के करीब GT रोड पर पर पहुंचा तो यहाँ पर सफ़ेद रंग की कार आकर रुकी जिसमें ड्राइवर सहित तीन व्यक्ति थे, इनमें से दो व्यक्तियों ने कहा कि अपना रिक्शा साइड में कर, मैंने अपना रिक्शा साइड में करके उनसे पूछा - क्या बात है? तो उन्होंने कहा कि तेरा मास्क ढंग से नहीं लगा है. उनकी उम्र 50-55 वर्ष के आसपास लग रही थी और वे मास्क पहने हुए थे.

उसके बाद उन्होंने माथे पर मीटर लगाकर मेरा बुखार चेक किया तो मैं ठीक था. उसके बाद उन्होंने कहा - तू नशा करता है, तेरे पास गांजा है, उसके बाद उन्होंने मेरी तलाशी ली तो कुछ नहीं मिला। मैंने अपनी जेब में पन्नी में रखे करीब 17-18 हजार रुपये निकाले तो उन्होंने मेरी थैली ले ली और गाडी में बैठे बैठे मेरी तलाशी ली और मुझे धक्का देकर अपनी गाडी लेकर भाग गए. उनकी गाडी दिल्ली नंबर की थी.

संजय चौहान ने मांग की है कि अपराधियों ने मुझे गुमराह करके  मुझसे धोखा करके मेरे पैसे लूटे हैं, इनके खिलाफ कार्यवाही की जाय.

पुलिस ने इस मामले में IPC की धारा 420, 34 के तहत मुकदमा नंबर 322, सेक्टर - 7, दर्ज करके कार्यवाही शुरू कर दी है, फिलहाल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Crime

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: