Followers

फरीदाबाद-गुरुग्राम मेट्रो की DPR में बदलाव, NIT-86 और बड़खल विधानसभा को मिले 2-2 स्टेशन

faridabad-gurugram-metro-route-map-as-per-new-dpr-27-july-2020

फरीदाबाद, 27 जुलाई: फरीदाबाद से गुरुग्राम मेट्रो सेवा शुरू होने का सबको इन्तजार है लेकिन अभी DPR (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) पर ही कार्य चल रहा है, शुरुआत में तीन रुट प्रस्तावित किये गए थे जिसमें से दो रुट बाटा स्टेशन से प्याली चौक होते हुए एलिवेटेड रुट प्रस्तावित थे जबकि तीसरा रुट बाटा स्टेशन से अंडरग्राउंड होते हुए अरावली गोल्फ कोर्स होते हुए बड़खल एन्क्लेव पर प्रस्तावित थे. अब तीसरे रुट को फाइनल करके इसी पर काम किये जाने पर विचार चल रहा है.  बाटा चौक से बड़खल एन्क्लेव तक अंडरग्राउंड लाइन बनायी जाएगी जिसपर 1000 करोड़ रुपये और खर्च होंगे।

तीसरी DPR के मुताबिक़ अब NIT-86 विधानसभा क्षेत्र में दो मेट्रो स्टेशन बन रहे हैं वहीं बड़खल विधानसभा में भी दो मेट्रो स्टेशन बन रहे हैं हालाँकि अभी भी DPR फाइनल नहीं हुई है.

नयी DPR के मुताबिक इस प्रोजेक्ट में 8 मेट्रो स्टेशन बनाने के प्रस्ताव दिए गए हैं जिसमें से 5 स्टेशन फरीदाबाद में और 3 गुरुग्राम में हैं। 

फरीदाबाद में NIT-86 विधानसभा में दो मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं - पाली क्रशर जोन और मांगर पुलिस चौकी के पास. हालाँकि यह दोनों स्टेशन भले ही NIT विधानसभा में हैं लेकिन NIT विधानसभा की भारी आबादी से ये दोनों क्षेत्र दूर हैं इसलिए कम से कम NIT क्षेत्र की अधिकतर जनता को इससे फायदा नहीं है.

बड़खल विधानसभा में भी दो मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित किये गए हैं - अरावली गोल्फ कोर्स (NIT बसअड्डे के पास) और बड़खल एन्क्लेव।

बाटा चौक मेट्रो स्टेशन ओल्ड फरीदबाद विधानसभा क्षेत्र में है.

गुरुग्राम में वाटिका चौक, सेक्टर 56 और मांडी में मेट्रो स्टेशन प्रस्तावित हैं। 

पहली दो DPR में NIT विधानसभा में प्याली चौक में भी एक मेट्रो स्टेशन बनाये जाने का प्रस्ताव था लेकिन ऐसा करने पर बड़खल विधानसभा क्षेत्र वालों को सिर्फ एक मेट्रो स्टेशन (बड़खल एन्क्लेव) मिल रहा था जबकि अधिकतर आबादी NIT 1, 2, 3, 5 में रहती है. अरावली गोल्फ कोर्स में मेट्रो स्टेशन बनने पर इसका फायदा लाखों लोगों को मिलेगा साथ ही NIT बसअड्डे से मेट्रो की कनेक्टिविटी हो जाएगी क्योंकि हर कोई बसअड्डे के बाद मेट्रो स्टेशन भी देखना चाहता है ताकि बस से उतरकर मेट्रो ट्रैन पकड़ सके.

कुछ लोग प्याली चौक पर भी मेट्रो स्टेशन बनाने की मांग की है लेकिन ऐसा लगता है कि उनकी मांग पूरी नहीं हो पाएगी क्योंकि तीसरी DPR करीब करीब फाइनल मानी जा रही है।

प्याली चौक पर मेट्रो स्टेशन बनाने की मांग पूरी नहीं हो रही है इसलिए डबुआ कॉलोनी, जवाहर कोली, परवतिया कॉलोनी की जनता को मेट्रो ट्रैन पकड़ने के लिए NIT-1 नंबर बसअड्डे के पास अरवली गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर आना होगा या प्याली चौक पर ऑटो पकड़कर बड़खल एन्क्लेव जाना होगा, वैसे अब प्याली चौक पर ऑटो वालों का काम बढ़ जाएगा क्योंकि लोग मेट्रो पकड़ने के लिए या तो बाटा चौक जाएंगे, या अरावली गोल्फ कोर्स पर जाएंगे या तीन नंबर मस्जिद होते हुए बड़खल एन्क्लेव जाएंगे।
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: