Followers

फरीदाबाद से कोई कांवड़ यात्रा पर ना जाए और ट्रांसपोर्ट वाले किसी को वाहन ना दें: CP Faridabad

faridabad-cp-om-prakash-singh-ban-kanwad-yatra-july-2020-news

फरीदाबाद, 4 जुलाई: फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर ने कांवड़ यात्रा पर प्रतिबन्ध की सूचना जारी की है, इससे पहले कल कोविड-19 के चलते उत्तराखंड सरकार, हरियाणा सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जनहित मे सामूहिक निर्णय के अंतर्गत इस वर्ष सावन माह में होने वाली कावड़ यात्रा पर पाबंदी लगाने की सूचना जारी की गयी थी.

कावड़ यात्रा की पाबंदी के संबंध में पुलिस आयुक्त ओम प्रकाश सिंह ने सभी डीसीपी, एसीपी, थाना प्रभारी और चौकी इंचार्ज को अपने अपने एरिया में कावड़ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं को इस संबंध में अवगत कराने के दिशा निर्देश जारी किए है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष सावन माह में जाने वाली पैदल कावड़ यात्रा एवं डाक कावड़ यात्रा को स्थगित किया गया है। इस वर्ष कावड़ यात्रा नहीं जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि शिव भक्तों को स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा लिए गए निर्णय का पालन करें।

ट्रांसपोर्ट मालिकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह किसी भी तरह का वाहन कावड़ यात्रा के लिए उपलब्ध नहीं कराएंगे।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि निर्देशों की पालना ना करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाही करेगी। 
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करें

Faridabad News

Faridabad Police

Post A Comment:

0 comments: