फरीदाबाद, 16 जुलाई: Faridabad जिले में आज कोरोना के 165 नए केस आए हैं. अब तक 6213 लोगों के सैंपल पॉजिटिव मिले हैं. जिसमें से 4843 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वर्तमान में 575 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 689 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। अब तक 106 मरीजों की मौत हो चुकी है।
वर्तमान में 575 लोगों को अस्पताल में दाखिल किया गया है तथा 689 पॉजिटिव मरीजों को घर पर आइसोलेट किया गया है। अब तक 106 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Faridabad जिले में अब तक 38235 लोगों का सैम्पल टेस्ट किया गया है, जिनमें से 31697 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी है जबकि 6213 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। 325 लोगों की रिपोर्ट पेंडिंग है।
Post A Comment:
0 comments: